पहले व्यापारी की बाइक में लात मारकर संतुलन बिगाड़ा फिर लूटे 6.50 लाख रुपए
सोयाबीन खरीदी के सिलसिले में सिरोंज मंडी से लौट रहे कुरवाई के गल्ला व्यापारी के साथ पथरिया थाने के माला गांव के पास दो बदमाशों ने लूट की वारदात की। गल्ला व्यापारी विनोद जैन अपने कर्मचारी इरफान खान के साथ गुरुवार को दोपहर करीब 12.15 बजे जब पथरिया थाने के माला गांव और घटवार गांव के बीच बाइक से गुजर र…